सिरसा: आम आदमी पार्टी के विजयी पार्षदों ने शनिवार को एक बार फिर दोहराया कि वे इनेलो को (AAP councilors rejected to support INLD) अपना समर्थन नहीं देंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई पार्टी उन्हें समर्थन देती है तो वे चेयरमैन पद की दावेदारी के लिए तैयार है. आप पार्षदों की इस घोषणा ने सिरसा में इनेलो की मुश्किलें बढ़ा दी है. इनेलो सबसे बड़ी पार्टी होने के चलते आम आदमी पार्टी के समर्थन से चेयरमैन पद पर अपनी मजबूत दावेदारी जता रही थी.
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party sirsa) के 6 पार्षदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इनेलो को समर्थन देने से इनकार कर दिया है. इस घोषणा ने सिरसा में चेयरमैन पद को लेकर चल रहे सियासी दांव-पेंच को ओर दिलचस्प बना दिया है. सिरसा जिला परिषद की बात की जाए, तो इसमें 24 वार्ड हैं. इनमें इनेलो के 10 पार्षद, आम आदमी पार्टी के 6 पार्षद जीत कर आए हैं. वहीं बीजेपी समर्थित 2, कांग्रेस समर्थित 2 और जेजेपी समर्थित 1 पार्षद विजयी रहा है. शेष पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार हैं. ऐसे में जिला परिषद के चेयरमैन पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है.