हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अडानी से हुए सरकारी समझौते पर फूटा आम आदमी पार्टी का गुस्सा, बैरिगेट्स तोड़ पहुंचे डिप्टी सीएम के आवास - Haryana Government Agreement With Adani Power

हरियाणा के सिरसा में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन प्रदेश में बिजली की किल्लत को लेकर अडानी के साथ सरकारी समझौते के विरोध में किया गया. आम आदमी पार्टी द्वारा सिरसा में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास पर पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपना था. इसी कड़ी में आज आप कार्यकर्ता शहीद भगत सिंह स्टेडिम में इक्कट्ठा हुए.

Aam Admi Protest In Sirsa
अडानी से हुए समझौते पर फूटा आम आदमी पार्टी का गुस्सा, बैरिगेट्स तोड़ पहुंचे डिप्टी सीएम के आवास

By

Published : May 7, 2022, 3:37 PM IST

Updated : May 7, 2022, 10:52 PM IST

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन प्रदेश में बिजली की किल्लत को लेकर अडानी के साथ सरकारी समझौते के विरोध में किया (Haryana Government Agreement With Adani Power) गया. आम आदमी पार्टी द्वारा सिरसा में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास पर पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपना था. इसी कड़ी में आज आप कार्यकर्ता शहीद भगत सिंह स्टेडिम में इक्कट्ठा हुए.

आप कार्यकर्ता यहां से पैदल मार्च करते हुए बिजली मंत्री के आवास की तरफ बढ़े. इसी दौरान बाबा भुम्मन शाह चौक पर पुलिस ने बैरिगेट्स लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की. काफी जद्दोजहद और धक्का मुक्की के बाद आप कार्यकर्ताओं ने बैरिगेट्स तोड़ दिया और आगे बढ़ गए. जहां आगे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास के आगे फिर से उन्हें बैरिगेट्स लगा कर रोका गया. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने वाटर केनन और वज्र वाहन को तैनात किया गया था. काफी बहस के बाद आप कार्यकर्ताओं ने सिरसा के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और वापस लौट गए.

अडानी से हुए सरकारी समझौते पर फूटा आम आदमी पार्टी का गुस्सा, बैरिगेट्स तोड़ पहुंचे डिप्टी सीएम के आवास

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अडानी कंपनी के साथ हरियाणा सरकार ने 6 रुपये के हिसाब से अगले 25 साल तक बिजली देने का करार किया था लेकिन हरियाणा में पिछले 1 साल से अडानी की कंपनी ने बिजली की सप्लाई रोक रखी थी. अब हरियाणा सरकार पर दबाव डाला जा रहा है कि रेट बढ़ाया जाए. यही नहीं हरियाणा सरकार भी इस कंपनी के साथ खड़ी है. मजबूरी में करार किए जा रहे हैं.

हरियाणा के लोगों के खून- पसीने की कमाई अडानी की कंपनी को दी जा रही है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने बिजली मंत्री को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि जो गुप्त समझौता अडानी के साथ हुआ है. इसको लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है अगर जल्द ही सरकार पीछे नहीं हटती तो आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 7, 2022, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details