हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में युवती की संदिग्ध परिस्थिती में मौत, कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल - sirsa corona positive women died

सिरसा की पटेल बस्ती में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों को शक है कि महिला को कहीं कोरोना तो नहीं था. इसलिए अब स्वास्थ्य विभाग ने मृतक महिला के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.

A women died in suspicious circumstances in Sirsa
A women died in suspicious circumstances in Sirsa

By

Published : Apr 10, 2020, 7:10 PM IST

सिरसा:शुक्रवार को पटेल बस्ती में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वो पिछले एक सप्ताह से डायरिया व बुखार से पीड़ित थी. परिजनों को संदेह था कि कहीं कोरोना की वजह से मृत्यु ना हुई हो, इसलिए परिजन शव लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे.

सिविल अस्पताल में मृतक महिला के सैंपल लिए गए. वहीं कॉलोनी वासियों ने सुरक्षा को देखते हुए कॉलोनी को सील कर दिया है. सिविल सर्जन सुरेन्द्र नैन ने बताया कि प्राथमिक जांच में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है.

सिरसा में युवती की संदिग्ध परिस्थिती में मौत, कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल

उन्होंने कहा कि परिजनों का शक के कि महिला की मौत कोरोना के कारण हुई है, इसलिए महिला के सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट कल तक सामने आएगी.

बता दें कि सावधानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दमकल विभाग की टीम को पटेल बस्ती में भेजा और पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया. फिलहाल, परिजनों और स्वास्थ्य विभाग को महिल की रिपोर्ट का इंतजार है, उसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details