सिरसाःपुलिस द्वारा हिरासत में रख मारपीट करने और ससुराल पक्ष द्वारा दी गई शिकायत को झूठा बताते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर आज एक व्यक्ति ने दंडवत यात्रा शुरू की. ये व्यक्ति हिसार रोड स्थित खैरपुर चौकी से दंडवत यात्रा करते हुए लघुसचिवालय पहुंचकर हिसार रेंज के आईजी के नाम ज्ञापन सौंपेंगा. उसका कहना है कि उसे न्याय चाहिए. अगर न्याय नहीं मिला तो वो सुप्रीम कोर्ट में इच्छा मृत्यु की याचिका डालेगा.
न्याय की मांग
पीड़ित राकेश का आरोप है कि उसकी साली के किसी व्यक्ति से संबंध थे. वही व्यक्ति उसकी पत्नी को परेशान करता था. जिसका विरोध करने पर ससुरालजनों ने उसकी पत्नी को बहका उसपर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया. आरोप है कि ससुरालपक्ष के लोगों के दबाव में खैरपुर चौकी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसके साथ मारपीट की गई. तबीयत खराब होने पर भी उसका इलाज नहीं करवाया. उसका कहना है कि अब उसे न्याय चाहिए.
शुरू की दंडवत यात्रा