हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में घर पर गिरी आसमानी बिजली, हुआ हजारों का नुकसान - sirsa thunder storm

सिरसा के एक घर में आसमानी बिजली से काफी नुकसान हुआ है. आसमानी बिजली गिरने से घर की छत पर रखी पानी की टंकी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. साथ ही घर में भी काफी नुकसान हुआ है.

sirsa lightning strikes home
sirsa lightning strikes home

By

Published : Jun 5, 2020, 4:03 PM IST

सिरसा:बरसात के साथ बादलों को गड़गड़ाना और बिजली चमकना आम बात है, लेकिन ये आसमानी बिजली कई बार बड़ी आफत भी बन जाती है. ऐसा ही मामला सिरसा से सामने आया है. जहां आसमानी बिजली ने एक घर में काफी नुकसान कर दिया. बिजली के गिरने से घर की छत पर रखी पानी की टंकी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. इस आसमानी बिजली का करंट घर में लगी वायर में उतर आया.

ये घटना सिरसा की कोर्ट कॉलोनी का है. जहां बीती शाम बारिश और आसमानी बिजली ने एक घर में काफी नुकसान कर दिया. आसमानी बिजली इतनी तेज थी कि घर के ऊपर रखी पानी की टंकी के परखच्चे उड़ गए. इस बिजली के प्रभाव से घर में लगी वायर भी जल गई. गनीमत रही कि इस बिजली के गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

सिरसा में घर पर गिरी आसमानी बिजली, हुआ हजारों का नुकसान.

ये भी पढे़ं:-हरियाणा में 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती है बेरोजगारी दर, राहत पैकेज का नहीं दिखा असर

इस हादसे पर मकान मालिक इंद्रजीत सिंह का कहना है कि पानी की टंकी पर बिजली गिरने से टंकी पूरी तरह से टूट गई. ये टंकी सीमेंट, रोड़ी और ईंट से बनी हुई थी. साथ ही इस बिलजी के गिरने से घर की पूरी वायर भी जल गई. वायर स्पार्क होने से घर में 70 से 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. फ्रिज, टीवी समेत तमाम चीजें खराब हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details