सिरसा:बरसात के साथ बादलों को गड़गड़ाना और बिजली चमकना आम बात है, लेकिन ये आसमानी बिजली कई बार बड़ी आफत भी बन जाती है. ऐसा ही मामला सिरसा से सामने आया है. जहां आसमानी बिजली ने एक घर में काफी नुकसान कर दिया. बिजली के गिरने से घर की छत पर रखी पानी की टंकी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. इस आसमानी बिजली का करंट घर में लगी वायर में उतर आया.
ये घटना सिरसा की कोर्ट कॉलोनी का है. जहां बीती शाम बारिश और आसमानी बिजली ने एक घर में काफी नुकसान कर दिया. आसमानी बिजली इतनी तेज थी कि घर के ऊपर रखी पानी की टंकी के परखच्चे उड़ गए. इस बिजली के प्रभाव से घर में लगी वायर भी जल गई. गनीमत रही कि इस बिजली के गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.