सिरसाः कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. लॉकडाउन के चलते वाहनों पर रोक लग जाने से मजदूर परिवारों पर आफत टूट पड़ी. इस दौरान कई मजदूर दूसरे प्रदेशों में ही फंसे रहे गए. वाहनों के आवागमन के रुकने के बाद मजबूर मजदूरों ने पैदल ही पलायन शुरू कर दिया. इसी में शामिल है फतेहाबाद का एक मजदूर परिवार जो देर रात राजस्थान से सिरसा पहुंचा है.
फसल कटाई के लिए गए थे राजस्थान
देर रात करीब 600 किलोमीटर दूर राजस्थान के जैसलमेर से 9 मजदूर सिरसा पहुंचे. ये सभी मजदूर फतेहाबाद जिले के रतिया हलके के निवासी है और लॉकडाउन से पहले फसल की कटाई के लिए राजस्थान के जैसलमेर गए हुए थे. उनके सिरसा पहुंचने की खबर मिलते सिरसा पुलिस ने सभी की थर्मल स्क्रिनिंग करवाई.
9 लोगों में 2 बुजुर्ग भी शामिल
ये सभी मजदूर एक ही परिवार के हैं और रात को इन सबका ठहराव पुलिस लाइन में किया गया था. बुधवार दोपहर को इन सभी मजदूरों को रोडवेज की बस में बैठाकर रतिया के लिए रवाना किया गया. इन 9 लोगों में 2 बुजुर्ग और एक 12 से 14 साल का बच्चा भी शामिल है.