हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: PTI टीचरों के क्रमिक अनशन में 6 वर्षीय बच्ची ने भरी नारों की हुंकार - sirsa news

86 दिन से बर्खास्त पीटीआई टीचरों का प्रदर्शन जारी है. अब धरना प्रदर्शन में पीटीआई टीचरों के परिवार के सदस्य भी शामिल होने लगे हैं. 6 वर्षीय बच्ची वंशिका भी धरने में शामिल हुई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

6 year old girl raised slogans against haryana govt
6 year old girl raised slogans against haryana govt

By

Published : Sep 8, 2020, 3:31 PM IST

सिरसा: सुप्रीम कोर्ट द्वारा बर्खास्त किए गए 1983 पीटीआई टीचरों का लगातार 86 दिन से क्रमिक अनशन जारी है और अब इस धरना प्रदर्शन में टीचर्स के परिवार के सदस्य भी शामिल होने लगे हैं. सिरसा में ऐसे ही 6 वर्षीय बच्ची वंशिका भी धरने में शामिल हुई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

क्रमिक अनशन में 6 वर्षीय बच्ची ने भरी नारों की हुंकार, देखें वीडियो

वंशिका का कहना है कि सरकार जल्दी से जल्दी उनके पापा की नौकरी वापस करे. वंशिका ने कहा सरकार ने जिन 1983 पीटीआई टीचर्स को नौकरी से निकाला है उनके पिता भी उनमे शामिल हैं, जिससे उनकी पढ़ाई भी बर्बाद हो रही है.

ये भी पढ़ें-सिरसा: स्पेशल गिरदावरी की मांग को लेकर किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी

वंशिका ने कहा कि सरकार जल्दी से जल्दी उसके पापा की नौकरी को वापस करे. वहीं बर्खास्त पीटीआई टीचर्स का कहना है कि हम 86 दिनों से धरने पर बैठे हैं और सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

उन्होंने कहा की आने वाली 13 सितंबर को वो सीएम सिटी करनाल में एक बड़ा जनआंदोलन करेंगे और सरकार को दिखा देंगे कि वो हार मानने वाले नहीं है. गौरतलब है कि दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है कि पूरे हरियाणा में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों का धरना जारी है, लेकिन सरकार ने अभी तक इनको लेकर कोई ठीस कदम नहीं उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details