सिरसा:सीआईए डबवाली पुलिस ने सिरसा में से होकर गुजरने वाली और गुजरात के मुंद्रा शहर से पंजाब के बठिंडा रिफाइनरी में जाने वाली कच्चे तेल की पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी पंजाब, यूपी और हरियाणा के निवासी हैं.
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बीती 15 जनवरी को रानियां थाना के गांव खारिया और 7 फरवरी 2021 को कालांवाली थाना के गांव जगमालवाली क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने पाइपलाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी किया था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कंपनी की शिकायत पर था विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किए गए थे.
ये भी पढ़ें-भिवानी: मेडिकल कॉलेज के लिए ग्रामीणों ने दी थी 125 एकड़ जमीन, अब सरकार ने कहा- जगह अनफिट है