सिरसा:जिले में गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया और कई घोषाएं भी की. इस दौरान प्रदेश में सिख पंथ को लुभाने के लिए सीएम मनोहर लाल ने ऐलान पर ऐलान किए, वहीं कहा कि अकेले सिखों के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश का खजाना हर वर्ग के लिए हमेशा खुला है.
550वें प्रकाशोत्सव पर सीएम खट्टर ने की कई घोषणाएं, ऐसे मिलेगा इनका लाभ
सीएम मनोहर लाल कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. सीएम मनोहर लाल ने गुरु ग्रन्थ साहिब के सामने माथा टेक कर गुरु का आर्शीवाद लिया और लोगों को संबोधित किया. इतना ही नहीं सीएम मनोहर लाल ने कई घोषणाएं भी की.
सिरसा एक ऐतिहासिक नगरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा एक ऐतिहासिक नगरी रही है, जहां सिख मान्यता के सभी दस गुरुओं के चरण पड़े. गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में तो पहले गुरु श्री नानक देव जी तो चार महीने 13 दिन रहे. उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की मांग पर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की लगभग 77 कनाल भूमि जो सरकार के नाम है, को सरकार की नीति के अनुसार गुरुद्वारा के नाम करने की घोषणा की.
सीएम मनोहर लाल ने की कई घोषणाएं
सिरसा और उसके आसपास के पंजाबी बाहुल्य जिलों में पंजाबी अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि इसके लिए लगभग 400 पदों का विज्ञापन आज या कल में जारी कर दिया जाएगा. सिरसा में सिख समाज के लिए लगभग एक एकड़ जमीन धर्मशाला बनवाने के लिए सिरसा के उपायुक्त को जमीन तलाशने के निर्देश दिए. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में सिख गुरुओं के नाम से एक संग्रहालय बनवाने का ऐलान किया. हरियाणा से होकर पंजाब व राजस्थान सीमा तक जा रहे गुरु गोविंद सिंह के नाम पर घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके नाम के साइन बोर्ड लगवाने की घोषणा की.