हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में चोरों ने कबाड़ की दुकान में 5वीं बार की चोरी - कबाड़ दुकान सिरसा

कबाड़ व्यापारी के मुताबिक चोरों ने कंबल ओढ़ रखा था. पास वाली बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. तो चोर वहीं से ही दुकान के अंदर आए हैं.

stolen junk shop Sirsa
stolen junk shop Sirsa

By

Published : Dec 13, 2020, 3:56 PM IST

सिरसा: सर्दी के मौसम में के साथ चोरियां भी बढ़नी शुरू हो जाती हैं. ठंड के मौसम का फायदा उठाते हुए चोरों ने सिरसा के माल गोदाम रोड पर बनी कबाड़ की दुकान में 5वीं बार चोरी की. हालांकि हर बार चोरी का तरीका एक जैसा नहीं रहता, लेकिन दुकानदार का भी यही मानना है की सर्दी के मौसम में चोरी ज्यादा होती है.

कबाड़ व्यापारी राजन ने कहा कि रात करीब 2 बजे के आस पास चोर आए. करीब 4 बजे के आस पास वो चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

एक ही दुकान में 5 बार चोरी

कबाड़ व्यापारी के मुताबिक चोरों ने कम्बल ओढ़ रखा था. पास वाली बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. तो चोर वहीं से ही दुकान के अंदर आए हैं. चोरी के सीसीटीवी फुटेज से सब पता चला है. दुकानदार ने कहा कि उसकी दुकान में ये 5वीं चोरी है. ज्यादातर चोरी सर्दी के मौसम में होती हैं.

ये भी पढ़ें- पानीपतः 6 दिन बाद मिला जसप्रीत का शव, किसान आंदोलन में देने जा रहा था खाद्य सामग्री

अभी तक चोरी से हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. कबाड़ व्यापारी ने कहा कि हर बार 1 लाख या 50 हजार रुपए के आस पास का नुकसान होता है. इस बार भी उनता ही हुआ होगा. इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में अभी लिखित रूप में कुछ नहीं आया है. जब हमारे पास लिखित रूप में आएगा तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details