सिरसा: जिले के गांव पनिहारी के बस अड्डे पर रविवार सुबह एक गैस ट्राला और कार की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
इस हादसे में 4 लोग घायल भी हो गए हैं जिनका इलाज सिरसा के प्राइवेट अस्पताल में करवाया जा रहा है. आसपास के लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है.
गैस टैंकर और कार की टक्कर में 5 की मौत, देखें वीडियो मृतक पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि कार में कुल 9 लोग सवार थे और ये सभी लोग सिरसा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव पनिहारी के पास एक गैस ट्राला और टवेरा गाड़ी में टक्कर हो गई, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया की 3 लोगों की मौके पर मौत हो गयी थी.जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल थे.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव में भी हाथ आजमाएगी JJP? दुष्यंत चौटाला ने दिया ये जवाब