सिरसा: लॉकडाउन की वजह से सिरसा में फंसे यूपी के 49 मजदूरों को रविवार को उनके घरों के लिए रवाना किया गया. हरियाणा रोडवेज की चार बसों ने इन सभी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के चार अलग-अलग जिलों में पहुंचाया. बसों में इनके खाने-पीने का सामान, मास्क और सैनिटाइजर का पूर्ण बंदोबस्त किया गया. रविवार सुबह इन सभी मजदूरों को मेडिकल जांच के बाद पुलिस टीम के साथ इनके घर को रवाना किया गया है.
बता दें कि यूपी के 49 मजदूर लॉकडाउन की वजह से सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में बने यूथ हॉस्टल में प्रशासनिक देख रेख में रह रहे थे. आज सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मथुरा, बुलंदशहर और बरेली में उनके घर पहुंचाए जाएंगे.
इन मजदूरों में एक गूंगा-बहरा व्यक्ति भी था. जिसकी पहचान नहीं हो रही थी. उसकी पहचान नहीं होना पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ था. आज जब सभी को उनके घर भेजा जा रहा था. तो उसके सामान की जांच में एक पर्स मिला पर्स में मिले कागजात से उसकी पहचान बरेली निवासी होने की हुई. जिसके बाद उसकी सभी जानकारी इकठ्ठा कर हरियाणा पुलिस उसे यूपी पुलिस को सुपुर्द करेगी. जहां से उसे घर पहुंचाया जाएगा.