हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: पिछले 5 महीनों में 432 नशा तस्कर गिरफ्तार - sirsa news

सिरसा में नशा तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा बढ़ा दिया है. पिछले 5 महीने में 4 सौ से ज्यादा नशा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

नशा तस्करों पर शिकंजा सिरसा
नशा तस्करों पर शिकंजा सिरसा

By

Published : Mar 3, 2021, 6:45 PM IST

सिरसा: सिरसा पुलिस प्रशासन ने पिछले काफी समय से नशा तस्करों के खिलाफ शिंकजा बढ़ा दिया है. उसी के चलते पिछले 5 महीनों में नशा तस्करों की संख्या पहले की बजाय कम हो गई है। इन नशा तस्करों पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तीन सीआईए टीम व एक स्पेशल एंटी नारकोटिक सेल बनाई गई है. उन्हें सख्त हिदायतें दी गई हैं कि इन नशा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त शिकंजा कसा जाए।।

सिरसा: पिछले 5 महीनों में 432 नशा तस्कर गिरफ्तार
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया की हमारे सभी एसएचओ, तीन सीआईए, एक एंटी नारकोटिक सेल को साफ तौर पर आदेश हैं कि जितने भी ये नशा तस्कर हैं उनको पकड़ा जाए ओर एनडीपीएस की गाइडलाइन को फॉलो किया जाए। उसी के तहत पिछले 5 महीनों में कुल 253 केस रजिस्टर हुए हैं। जिसमें कुल 430 व्यक्ति इन केसों में गिरफ्तार हुए हैं। जिसमे हीरोइन 1.5 किलोग्राम, ओपीएम 24 किलो 70 ग्राम, पोस्ट 759 किलोग्राम, गांजा 12 किलोग्राम, पकड़ी गई है। इसके अलावा मेडिकल नशों में 16000 कैप्सूल्स, 1 लाख 57 हजार गोलियां और 20 बोतल पकड़ी गई हैं।। ये भी पढ़ें- निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण पर डिप्टी सीएम Exclusive: विशेष योग्यता वाले कामों के लिए छूट ले सकते हैं व्यापारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details