सिरसा:जिला सिरसा में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया (fraud case in sirsa) है. जिसमें शातिर ठगों ने खुद को फिल्म प्रोड्यूसर बताकर विदेश में वर्क परमिट दिलवाने का झांसा देकर एक दंपती से 40 लाख की ठगी (40 lakh fraud in sirsa) की. इस मामले में गांव अलीकां निवासी लक्खा सिंह ने रोड़ी थाना में शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि उसके बेटे व बहू को विदेश भेजने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा उनसे 40 लाख रुपये ठग लिये. पुलिस ने शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ठगों के खिलाफ इसी वर्ष रानियां व सदर थाना सिरसा में भी ठगी के मामले दर्ज हैं. जिनमें विदेश भेजने के नाम पर 30 लाख व 29 लाख रुपये ठगे हैं.
जिला की रोड़ी थाना पुलिस ने अलीकां निवासी लक्खा सिंह के बयान पर प्रोड्यूसर सिराजुद्दीन अंसारी, कुलविंद्र सोनी निवासी मोहाली व अंधेरी वेस्ट मुंबई, जयंतों गांगुली उर्फ जोय निवासी पटियाला, शिल्पा गांगुली व हरमन के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता पिता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे कनाडा में वर्क परमिट दिलवाने के नाम पर 40 लाख रुपये ऐंठ लिये. पुलिस को दी शिकायत में लक्खा सिंह ने बताया कि आरोपितों से उसकी मुलाकात जुलाई 2019 में हुई थी. आरोपितों ने खुद को फिल्म निर्माता के तौर पर बताया और पटियाला में अपना ऑफिस बताया.