हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नवरात्रों से दीपावली तक सिरसा के बाजारों में 4 पहिया वाहनों की एंट्री बंद

कोरोना काल में बाजारों में भीड़ ना इकट्ठी हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं. बाजार में वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है.

4 wheelers entry ban in sirsa market from navratras to deepawali
नवरात्रों से दीपावली तक सिरसा के बाजारों में 4 पहिया वाहनों की एंट्रीं बंद

By

Published : Oct 17, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 5:54 PM IST

सिरसा:त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और बाजारों की रौनक भी लौटने लगी है. बाजारों में लोगों की भीड़ जमा ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है. बाजारों में पुलिस बल तैनात किया गया है. जिससे कि कोरोना काल में बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रही है.

प्रशासन की ओर से बाजारों में त्योहार के सीजन को देखते हुए वन-वे-ट्रैफिक सिस्टम लागू किया है. वहीं दूसरी ओर बाजारों में चार पहिए के वाहनों की एंट्री भी रोक दी है. बाजारों में चार पहिए के वाहन जाने से अक्सर जाम लग जाता है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है.

नवरात्रों से दीपावली तक सिरसा के बाजारों में 4 पहिया वाहनों की एंट्रीं बंद

इस बारे में डीएसपी जगदीश चंद्र का कहना है कि त्योहार के सीजन को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं. जो भी बाजार में 4 पहिया वाहन लेकर आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 4 पहिया वाहन पार्किंग के लिए एमसी मार्केट में पार्किंग बनाई गई है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में उड़ रहा 'वन नेशन वन मार्केट' का मजाक, धान लेकर वापस जा रहे यूपी के किसान

उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस की ओर से चौक चौराहों पर कर्मचारी तैनात किए गए हैं. जिससे कि यातायात के नियम तोड़ने पर कार्रवाई की जा सके और वाहनों के चालान भी काटे जा सकें. कोरोना काल में फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है. जिसको देखते हुए ये नियम बनाए गए हैं.

Last Updated : Oct 17, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details