सिरसा:अब सिरसा में करोना वायरस के बाद ब्लैक फंगस भी अपने पैर पसारने लगा है. सिरसा में अबतक ब्लैक फंगस के 38 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 8 मरीजों की मौत भी हुई है. सिरसा नागरिक अस्पताल में फिजिशियन और न्यूरो सर्जन नहीं है, इसलिए यहां मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा. ऐसे में ब्लैक फंगस के मरीजों को इलाज के लिए निजी अस्पताल या फिर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है.
बता दें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को ब्लॉक फंगस के इलाज के लिए सेंटर बनाया गया है. अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इस इलाज से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर मनीष बंसल ने बताया कि सिरसा से अबतक 38 मामले ब्लैक फंगस के रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि अबतक ब्लैक फंगस के कारण 8 मरीजों की मौत भी हो चुकी है .इसमें सिरसा, फतेहाबाद, राजस्थान और पंजाब के मरीज शामिल हैं.