हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में ब्लैक फंगस का कहर! अबतक सामने आए 38 मामले, 8 मरीजों की मौत - सिरसा ब्लैक फंगस 38 मरीज

हरियाणा के सिरसा जिले में तेजी से ब्लैक फंगस फैल रहा है. अबतक जिले से ब्लैक फंगस के 38 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा 8 मरीजों की इससे जान भी जा चुकी है.

38 black fungus cases sirsa
हरियाणा के इस जिले में ब्लैक फंगस का कहर! अबतक सामने आए 38 मामले

By

Published : May 23, 2021, 7:48 PM IST

सिरसा:अब सिरसा में करोना वायरस के बाद ब्लैक फंगस भी अपने पैर पसारने लगा है. सिरसा में अबतक ब्लैक फंगस के 38 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 8 मरीजों की मौत भी हुई है. सिरसा नागरिक अस्पताल में फिजिशियन और न्यूरो सर्जन नहीं है, इसलिए यहां मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा. ऐसे में ब्लैक फंगस के मरीजों को इलाज के लिए निजी अस्पताल या फिर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है.

बता दें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को ब्लॉक फंगस के इलाज के लिए सेंटर बनाया गया है. अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इस इलाज से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर मनीष बंसल ने बताया कि सिरसा से अबतक 38 मामले ब्लैक फंगस के रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि अबतक ब्लैक फंगस के कारण 8 मरीजों की मौत भी हो चुकी है .इसमें सिरसा, फतेहाबाद, राजस्थान और पंजाब के मरीज शामिल हैं.

हरियाणा के इस जिले में ब्लैक फंगस का कहर! अबतक सामने आए 38 मामले, 8 मरीजों की मौत

ये भी पढ़िए:अग्रोहा मेडिकल के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस संक्रमित की ऑपरेशन कर निकाली आंख

उन्होंने बताया कि केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ये फंगल इन्फेक्शन ज्यादातर शुगर और कोरोना मरीजों में फैलता है. ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को सेंटर बनाया है. जहां सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सिरसा में अबतक ब्लैक फंगस के जरिए 18 इंजेक्शन ही आए हैं, जो मरीजों को दिए भी जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details