सिरसा:लघु सचिवालय के बाहर पिछले 34 दिन से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारियों और सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों ने नागरिक अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सिरसा के सीएमओ का भी घेराव किया.
बता दें कि ये स्वास्थ्य कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान नौकरी से निकाले जाने के बाद लगातार 34 दिन से लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी नौकरी की बहाली के साथ ही ठेका प्रथा को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी राकेश कुमार ने बताया कि वो और उनके साथी पिछले 34 दिन से धरने पर बैठे हैं. इस दौरान कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है.
सिरसा:34 दिन से धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी, CMO का किया घेराव उन्होंने कहा कि वो आज नागरिक अस्पताल के सीएमओ से मिले हैं और उन्होंने कहा है कि अभी अस्पताल में कोई पद खाली नहीं है. स्वास्थ्य कर्मी ने आरोप लगाया कि जब अस्पताल में कोई पद खाली ही नहीं है तो रोजाना ठेके पर नई भर्तियां कैसे हो रही हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि पुराने कर्मचारियों को निकाल कर और पैसे लेकर नई भर्तियां की जा रही हैं.
ये भी पढ़िए:पंचकूला: राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक पर हरियाणा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक पुराने कर्मचारियों की भर्ती वापस नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही मांग जल्द पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.