सिरसा:जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को जिले में कोरोना के 31 नए मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में से तीन मरीज विदेश से सिरसा आए हैं. जबकि तीन मरीज दूसरे राज्यों के हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 116 हो गई है.
रविवार को मिले 31 कोरोना मरीजों में से एक डॉक्टर और उसका पूरा परिवार भी पॉजिटिव पाया गया है. वहीं 6 लोग पहले से ही भर्ती एक मरीज के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं. सिरसा के सीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र नैन ने बताया कि रविवार को जिले में 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जबकि एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.