सिरसा:चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 425 के पार जा चुकी है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 20,438 तक पहुंच गई है.
चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस ने विश्व के विभिन्न देशों में दस्तक दें दी है. हर देशों की सरकार अपने नागरिकों को चीन से बाहर निकाल रही है. भारत ने चीन से कई भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट कर बाहर निकाल लिया है.
कोरोना वायरस के चलते चीन से सिरसा पहुंचे 26 नागरिक, देखें वीडियो चीन से सिरसा पहुंचे 24 नागरिक
इसी बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चीन से सिरसा पहुंचे 26 लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को भेजी है. इस सूची के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए 24 लोगों की पहचान कर ली है.
ये सभी लोग 31 दिसंबर के बाद सिरसा पहुंचे है. इनमें 26 पुरूष और 6 महिलाएं शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इनकी पहचान के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए घरों में ही आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए है.
बनकर तैयार हुए तीन आइसोलेशन वार्ड
सिरसा नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण के अनुसार अभी तक कोई भी व्यक्ति संदिध नहीं पाया गया है. सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव मामले में स्वास्थ्य विभाग पहले से अलर्ट है.
उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल सिरसा, डबवाली और ऐलनाबाद में आइसोलेशन वॉर्ड बनाने के साथ ही दवाएं भी रखी गई हैं. सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को गाइडलाइन जारी की गई है. ओपीडी में आने वाले मरीजों की जांच गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं.
24 लोगों की हो चुकी है पहचान
डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से विभाग के पास 26 लोगों की सूची आई है, जिसमें चीन से आए लोगों का एड्रेस सिरसा का दिया है. उन्होंने बताया कि इनमे से 24 लोगों की पहचान की जा चुकी है. इन 24 नागरिकों को केवल ऐहतियात के तौर पर उन्हें 14 दिनों के लिए घरों में आइसोलेशन में रहने के लिए निर्देश दिए हैं.