सिरसा:शनिवार की रात हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश और आंधी आई. बारिश और आंधी ने कई जगह तबाही मचाई. कई जगह पेड़ गिरे और तो कई जगह शेड करने से वाहनों को नुकसान पहुंचा. वहीं सिरसा के कालांवाली में आसमानी बिजली का कहर बेजुबान जानवारों पर पड़ा.
कालांवाली में आसमानी बिजली के गिरने से 20 भेड़-बकरियों मर गई. ये भेड़-बकरियां कालांवाली के खेता राम की थी. खेताराम भेड़-बकरियों को चराने का काम करता था. उसके पास 25 भेड़-बकरियां थी, जिसमें से अब 5 ही बची हैं. 20 भेड़-बकरियां बिजली गिरने के कारण मौत हो गई.