सिरसा: डबवाली में गेहूं की तौल के दौरान की गई गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने के बाद अब मार्किट कमेटी व डबवाली प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है. विभाग ने इस सम्बंध में 21 आढ़तियों को नोटिस जारी कर उनका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. यह जानकारी देते जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुरेंदर सैनी ने बताया की डबवाली की अनाज मंडी में कुछ किसानों ने गेहूं की तौल में गड़बड़ी करने की शिकायत मार्किट कमेटी डबवाली को दी थी. जिसके बाद 21 आढ़तियों को नोटिस जारी कर लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है.
सिरसा: गेंहू की तौल में गड़बड़ी करने वाले 21 आढ़तियों का लाईसेंस सस्पेंड - sirsa wheat procurement
गेहूं खरीद में गड़बड़ी करने वाले आढ़तियों पर प्रशासन सख्त हो गया है. सिरसा में गेंहू की माप के गोलमाल करने वाले अढ़तियों पर कार्रवाई की गई है.
आढ़ती लाइसेंस सस्पेंड सिरसा
जिला खाद्य एंव आपूर्ति नियंत्रक सुरेंदर सैनी के मुताबिक डबवाली अनाज मंडी में किसानों द्वारा गेहूं की तौल 50 किलो प्रति बैग से ज्यादा भरने की शिकायतें मिली थी. जिसके बाद डबवाली एसडीएम, डबवाली मार्किट कमेटी सचिव ने जांच की तो आरोप सही पाए गए. जिसके आधार पर 21 आढ़तियों के लाईसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मंडी में तौल के दौरान ड्यूटी दें ताकि किसानों की गेहूं में गड़बड़ी नहीं की जाके.
Last Updated : Apr 27, 2021, 11:29 AM IST