हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: गेंहू की तौल में गड़बड़ी करने वाले 21 आढ़तियों का लाईसेंस सस्पेंड

गेहूं खरीद में गड़बड़ी करने वाले आढ़तियों पर प्रशासन सख्त हो गया है. सिरसा में गेंहू की माप के गोलमाल करने वाले अढ़तियों पर कार्रवाई की गई है.

आढ़ती लाइसेंस सस्पेंड सिरसा
आढ़ती लाइसेंस सस्पेंड सिरसा

By

Published : Apr 26, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 11:29 AM IST

सिरसा: डबवाली में गेहूं की तौल के दौरान की गई गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने के बाद अब मार्किट कमेटी व डबवाली प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है. विभाग ने इस सम्बंध में 21 आढ़तियों को नोटिस जारी कर उनका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. यह जानकारी देते जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुरेंदर सैनी ने बताया की डबवाली की अनाज मंडी में कुछ किसानों ने गेहूं की तौल में गड़बड़ी करने की शिकायत मार्किट कमेटी डबवाली को दी थी. जिसके बाद 21 आढ़तियों को नोटिस जारी कर लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है.

सिरसा: गेंहू की तौल में गड़बड़ी करने वाले 21 आढ़तियों का लाईसेंस सस्पेंड

ये भी पढ़ें- ये हाल है हरियाणा का: वेंटिलेटर है मगर चलाने वाले नहीं, जब हालात बिगड़े तब स्वास्थ्य मंत्री ने IMA से मांगा स्टाफ

जिला खाद्य एंव आपूर्ति नियंत्रक सुरेंदर सैनी के मुताबिक डबवाली अनाज मंडी में किसानों द्वारा गेहूं की तौल 50 किलो प्रति बैग से ज्यादा भरने की शिकायतें मिली थी. जिसके बाद डबवाली एसडीएम, डबवाली मार्किट कमेटी सचिव ने जांच की तो आरोप सही पाए गए. जिसके आधार पर 21 आढ़तियों के लाईसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मंडी में तौल के दौरान ड्यूटी दें ताकि किसानों की गेहूं में गड़बड़ी नहीं की जाके.

ये भी पढ़ें- हरियाणाः सरकार के अधिकारी ने माना कोरोना से इन 7 जिलों में हालात बुरे, भविष्य में बढ़ सकता है संकट

Last Updated : Apr 27, 2021, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details