हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के सिरसा में बन रहा पक्षियों के लिए 21 मंजिला आशियाना, 30 लाख रुपये आएगी लागत - सिरसा में पक्षी आशियाना

पक्षी संरक्षण के लिए सिरसा जिले के रानिया में एक आशियाना बनाया जा रहा है. पक्षियों का ये आशियाना 21 मंजिला होगा. इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि पक्षियों को बचाया जाए और घायल पक्षियों का इलाज किया जाए.

सिरसा में बन रहा पक्षियों का 141 मंजिला आशियाना

By

Published : Nov 24, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 7:43 PM IST

सिरसा: जीव संरक्षण की दिशा में शहर में एक कवायद आरंभ हुई है जो इस बात की गवाह है कि लुप्त होते पक्षियों को पूर्ण संरक्षण दिया जाना जरूरी है. श्री जैनदत्त सूरी जैन संघ दादावाड़ी प्रबंधन की ओर से अनोखा पक्षी आशियाना और अस्पताल निर्माणाधीन है. जिसमें विभिन्न प्रजातियों के करीब 141 प्रजातियों का संरक्षण किया जा सकेगा.

दिसंबर में बनकर तैयार होगा पक्षियों का आशियाना
पक्षियों के लिए बन रहा ये आशियाना दिसंबर 2019 में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. जिसमें पक्षियों का रैन बसेरा बनाने के साथ-साथ घायल पक्षियों के बेहतर इलाज का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा.

सिरसा में बन रहा पक्षियों का 21 मंजिला आशियाना, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- दूसरी जगह शिफ्ट होगा गुरुग्राम का बर्ड हॉस्पिटल, DC ने नई जगह खोजने के निर्देश दिए

30 लाख की राशि से तैयार होगा पक्षियों का नया घर
प्रबंधकों का दावा है कि ये पक्षी आशियाना पूरे उत्तर भारत में सबसे बड़ा बनाया जा रहा है. जिसको बनाने में लगभग 30 लाख की राशि खर्च होगी. स्कूल की अध्यापिका मीनू रानी ने बताया कि विलुप्त प्रजातियों को बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है.

21 मंजिलों में 141 प्रजातियों का होगा संरक्षण
उन्होंने बताया कि ये 21 मंजिला भवन बनकर तैयार होना है इसमें 141 प्रजातियों को संरक्षण दिया जाएगा. साथ ही पक्षियों के खाने के लिए मक्का बाजरा उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां पर पक्षियों के रहने और उनके इलाज की भी सुविधा उपलब्ध होगी. साछ ही यहां पर सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 24, 2019, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details