सिरसा: कृषि कानूनों के विरोध में पूरे देश में धरना प्रदर्शन चल रहे हैं. बीते मंगलवार से स्वराज इंडिया पार्टी के कार्यकर्ता और किसान सिरसा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास के पास धरने पर बैठे थे. जिनको बुधवार को पुलिस ने हटवा दिया.
इस दौरान पुलिस ने स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव समेत धरना दे रहे सभी किसानों को हिरासत में ले लिया. योगेंद्र यादव के हिरासत में लिए जाने के बाद से किसानों में भारी रोष है. जिसके चलते किसानों ने साहूवाला गांव के पास नेशनल हाइवे-9 को जाम कर दिया और हिरासत में लिए गए किसान और योगेंद्र यादव की रिहाई की मांग की.
सिरसा पुलिस की हिरासत में योगेंद्र यादव समेत 200 किसान किसानों का कहना है कि भूमणशाह चौक में धरना लगाया गया था. हमें पता लगा कि पुलिस हमें रात को उठा सकती है, लेकिन रात को ऐसा नहीं हुआ. फिर कुछ किसान धरना से घर चले गए. जब वहां 80-90 किसान रह गए तो पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और उसके बाद भी लगातार किसानों को हिरासत में लिया जा रहा है. अब तक 200 से ज्यादा किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें:-कांग्रेस पर बरसी किसान यूनियन, चढूनी बोले- जब किसानों के सिर फूटे तब कहां थे राहुल गांधी
किसानों की गिरफ्तारी के नाराज अन्य किसानों ने साहूवाला गांव के पास नेशनल हाईवे-9 को जाम किया और गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि सरकार को लगता है किसानों को गिरफ्तार करने से हम पीछे हट जाएंगे, ये भ्रम है. हम पीछे नहीं हटेंगे. चाहे हमें कुछ भी करना पड़े.