हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसाः किसानों के लिए बनाए गए 20 क्विंटल देसी घी के लड्डू

तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. दिल्ली बोर्डर पर डटे किसानों के लिए फूलकां गांव के लोगों ने देशी घी के 20 क्विंटल लड्डू तैयार करवाए हैं.

20 quintal desi ghee laddus for farmers
20 quintal desi ghee laddus for farmers

By

Published : Jan 17, 2021, 6:47 PM IST

सिरसा:तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले काफी समय से दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहें हैं. किसानों के समर्थन के लिए ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग अपनी भागीदारी निभा रहें है. हर कोई अपने-अपने तरीके से इस आंदोलन में सहयोग कर रहा है. फूलकां गांव के किसानों ने दिल्ली बोर्डर पर डटे किसानों के लिए देशी घी के 20 क्विंटल लड्डू तैयार करवाए हैं. साथ ही किसानों के लिए अन्य सामग्री भी पहुंचाने की व्यवस्था की है.

इस बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी रविंद्र कुलडिय़ा, जयचंद कूकना, रामकुमार राड़ व खिराज गहलोत ने संयुक्त रूप से बताया कि दो दिन पहले पूरे गांव के लोगों ने यह निर्णय लिया कि काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में गांव की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा. बैठक में 11 सदस्यीय कमेटी बनाई गई जिसमें यह तय किया गया कि आंदोलनकारियों के लिए देशी घी के लड्डू बनाकर भेजे जाएंगे

ये भी पढ़ें-कैथल में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हुई बैठक, लिया ये बड़ा फैसला

इसके लिए किसानों ने प्रति एकड़ 200 रूपये की आर्थिक मदद के रूप में राशि एकत्रित की है. दो दिनों से पंचायत घर में हलवाइयों ने 20 क्विंटल मिठाई तैयार की. यह सब सामग्री सोमवार को 100 से ज्यादा किसान 10 ट्रेक्टर-ट्रालियों से लेकर दिल्ली रवाना होंगे. यह जत्था आंदोलन के अंतिम पड़ाव तक दिल्ली बार्डर पर ही रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details