सिरसा: भावदीन टोल प्लाजा के पास रविवार सुबह दो गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार लोग घायल हो गए.
आसपास के लोगों ने तुरंत वाहन की व्यवस्था कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया. मृतकों में फतेहाबाद जिले के ढिंगसरा गांव निवासी महेंद्र और गांव थेड़ी निवासी उसका साला नेकचंद शामिल हैं, जबकि घायलों में सुनील, सिमरन, रोहित और मोहित शामिल हैं.
कोहरे और गलत टर्न के चलते हादसा
जानकारी के अनुसार ढिंगसरा गांव निवासी महेंद्र अपनी आल्टो कार से जलालाबाद से वापस आ रहे थे. सभी लोग वहां शादी समारोह में हिस्सा लेने गए थे. महेंद्र अपने साले नेकचंद और चारों बच्चों सहित सुबह फतेहाबाद से सिरसा की ओर आ रहा था. भावदीन के निकट टोल प्लाजा पर महेंद्र ने जल्दबाजी के चक्कर में पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद रोड के बीच में बने कट से गाड़ी को गलत साइड से निकालने का प्रयास किया. इस दौरान सिरसा से फतेहाबाद की ओर जा रही एक्सयूवी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी.