हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कालांवाली में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार. 1 किलो 500 ग्राम अफीम भी बरामद - sirsa news

सिरसा के कालांवाली में पुलिस ने गश्त के दौरान आशा खेड़ा संगरिया रोड से 1 किलो 500 ग्राम अफीम समेत 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने नशा तस्करों से एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है.

सिरसा कालांवाली नशा तस्कर
2 drug traffickers arrested Kalanwali 1 kg 500 gms opium recovered

By

Published : Feb 14, 2021, 3:38 PM IST

सिरसा: जिले में पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि सीआईए कालांवाली इंचार्ज राजपाल सिंह की टीम रात गश्त के दौरान आशा खेड़ा संगरिया रोड पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे 2 नशा तस्कर चढ़ गए. पुलिस को नशा तश्करों से 1 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई है. पुलिस ने नशा तस्करों से एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है.

ये भी पढ़ें:करनाल महापंचायत में 40 हजार किसानों के पहुंचने का दावा

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के नाम महेंद्र कुमार यादव और नरेश कुमार यादव हैं. साथ ही पुलिस ने बताया कि दोनों नशा तस्कर राजस्थान के सीकर के रहने वाले हैं.सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि कालांवाली इंचार्ज SI राजपाल की एक टीम ASI मदनलाल के नेतृत्व में रात में गश्त कर रही थी. चेकिंग के दौरान आशा खेड़ा संगरिया रोड पर एक गाड़ी आती हुई दिखायी दी. सीआईए टीम ने गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की. लेकिन बदमाश गाड़ी को वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे. नशा तस्करों के भागने की कोशिश के दौरान तस्करों की गाड़ी बंद हो गई.

ये भी पढ़ें:सफीदों: खेलते समय में नहर में गिरा बच्चा, बचाने के लिए मां और चाची ने लगाई छलांग

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों तस्करों को काबू में कर लिया और तलाशी लेने पर तस्करों से 1 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस ने तस्करों से एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में तस्करों के खिलाफ कार्रवाई इसी तरह चलती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details