सिरसा: ऐलनाबाद के नोहर रोड पर स्थित जलघर की डिग्गी में दो बच्चों के गिरने से मौत हो गई. दोनों ही बच्चे डिग्गी में पानी भरने के लिए गए थे.
सिरसा: जलघर की डिग्गी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, पांव फिसलने से हुआ हादसा - etv bharat
पानी भरते वक्त एक बच्चे का पांव फिसल गया और वो जलघर की डिग्गी में गिर गया. वहीं दूसरा बच्चा भी घबराकर डिग्गी में गिर गया.
सिरसा:जलघर की डिग्गी में डूबने से 2 बच्चों की मौत
पांव फिसलने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक पानी भरते वक्त एक बच्चे का पांव फिसलने से ये हादसा हुआ. वहीं दूसरा बच्चा घबराकर डिग्गी में गिर गया.
पानी भरने गए थे दोनों बच्चे
दोनों ही बच्चे पास ही बनी झुग्गियों में रहते थे. बच्चों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी गोताखोरों को दी. जिसके बाद गोताखोरों ने बच्चों को पानी से बाहर निकाला. दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.