सिरसा:सिरसा में कोरोना तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को सिरसा से 163 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि कोरोना संक्रमित 73 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है. महिला का इलाज हिसार के निजी अस्पताल में चल रहा था. इसके अलावा शुक्रवार को 55 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी मिली है.
उपसिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि शुक्रवार को सिरसा से कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सिरसा से 61, डबवाली से 20, ऐलनाबाद से 2, कालांवाली से 4, ओढा से 8, नाथूसरी चौपटा से 5, माधोसिंघाना से 8, रानियां से 6, चौटाला से 40, बड़ागुढ़ा से 9 मामले सामने आए हैं.