हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में मिले 163 नए कोरोना केस, 73 साल की महिला ने तोड़ा दम - सिरसा कोरोना एक्टिव केस

सिरसा में एक बार फिर कोरोना बन फूटा है. शुक्रवार को जिले से 163 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि एक महिला की कोरोना से मौत भी हुई है.

corona update sirsa
सिरसा में मिले 163 नए कोरोना केस

By

Published : Apr 9, 2021, 10:01 PM IST

सिरसा:सिरसा में कोरोना तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को सिरसा से 163 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि कोरोना संक्रमित 73 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है. महिला का इलाज हिसार के निजी अस्पताल में चल रहा था. इसके अलावा शुक्रवार को 55 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी मिली है.

उपसिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि शुक्रवार को सिरसा से कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सिरसा से 61, डबवाली से 20, ऐलनाबाद से 2, कालांवाली से 4, ओढा से 8, नाथूसरी चौपटा से 5, माधोसिंघाना से 8, रानियां से 6, चौटाला से 40, बड़ागुढ़ा से 9 मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में मिले रिकॉर्ड 422 नए कोरोना केस, 4 मरीजों ने तोड़ा दम

रिकवरी रेट घटा, विभाग की चिंता बढ़ी

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अब तक जिलेभर से 275759 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 8,891 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 8308 लोग अब तक सिरसा में स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1191 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. उन्होंने बताया कि सिरसा में इस वक्त 462 एक्टिव केस हैं. जबकि अबतक सिरसा में अब तक कोरोना से 121 लोगों की मौत हो चुकी है. सिरसा में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट घटकर 93.44 प्रतिशत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details