सिरसा:गुरुवार सुबह पंजाब रोडवेज की बस ने एक बच्चे को कुचल दिया. जानकारी के मुताबिक बरनाला रोड पर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास बस में चढ़ते समय 16 वर्षीय किशोर बस के पिछले टायर के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है गांव फरवाईकलां निवासी किशोर अपने पिता के साथ पंजाब रोडवेज की बस से अपने गांव से सिरसा आ रहा था. रास्ते में बस हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास सवारियां उतरने लगी तो किशोर भी बस से उतर गया.
ये भी पढे़ं-सर्वजातीय दाड़न खाप ने जींद-खटकड़ टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन
बाद में बस में चढ़ते समय चालक ने बस चला ली और किशोर का हाथ छूट गया और वो बस के नीचे आ गया. हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे की जानकारी मिलने पर सिविल लाइन थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की.
इस संबंध में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के पिता जोगा सिंह के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस रोडवेज बस चालक की तलाश कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द आरोपी बस चालक को काबू कर लिया जाएगा.