हरियाणा

haryana

LOCKDOWN: राजस्थान से 1500 मजदूरों को लाया गया सिरसा

By

Published : May 2, 2020, 12:27 PM IST

सिरसा: राजस्थान से 40 बसों में 1500 मजदूरों को सिरसा लाया गया. जिन्हें सिरसा के राधा स्वामी सत्संग घर में रखा गया है. यहां उनके खाने पीने और रहने का विशेष प्रबंध किया गया है. बताया जा रहा है कि इन्हें यहां से हरियाणा के अलग-अलग जिलों में बने शेल्टर होम में भेजा जाएगा. जहां इन मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रखा जाएगा.

1500 laborers brought to Sirsa from Rajasthan
सिरसा: राजस्थान से 1500 मजदूरों को लाया गया सिरसा

सिरसा: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोज कमाने खाने वाले इन मजदूरों के लिए रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. जिसके चलते प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम में रखा गया है. वहीं सिरसा के उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने राधा स्वामी सत्संग घर में बने शेल्टर होम का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि जहां राजस्थान के विभिन्न जिलों से मजदूरों को लाया गया है.

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों से सिरसा के रहने वाले इन मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में लाया गया. उन्होंने बताया कि इन मजदूरों को सिकंदरपुर राधा स्वामी सत्संग घर में अलग-अलग ब्लॉक बना कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर ठहराया गया है.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का टीमों द्वारा मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई है. इसके लिए उपमंडल अधिकारी जयवीर यादव को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है. उन्होंने बताया कि उपमंडल अधिकारी को आदेश दिए गए है कि इन सभी मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं दी जाए. इनके खाने-पीने और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए.

ये भी पढिए:फरीदाबाद और सोनीपत हुआ रेड जोन घोषित, 18 जिले ऑरेंज जोन में शामिल
बताया जा रहा है कि सिरसा से करीब 40 बसों को राजस्थान भेजकर 1500 मजदूरों को सिरसा लाया गया है. जिन्हें सिरसा के राधा स्वामी सत्संग घर में रखा गया है. यहां उनके खाने पीने और रहने का विशेष प्रबंध किया गया है. बताया जा रहा है कि यहां से इन्हें हरियाणा के अलग-अलग जिलों में बने शेल्टर होम में भेजा जाएगा. जहां इनको 14 दिनों के लिए कोरांटीन में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details