सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में आए दिन अपराधा के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, सोमवार को सिरसा जिले के रानियां थानाक्षेत्र के सादेवाला गांव में एक चौंका देनेवाला मामला सामने आया. जहां, देर शाम तीन बच्चे भांग का सेवन कर रहे थे. इसी दौरान तीनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और तीन में से दो दोस्तों ने अपने अन्य एक दोस्त (उम्र - 11 वर्ष) के सिर पर कस्सी से वार कर उसकी हत्या कर दी.
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की हत्या से पहले उसके साथ कुकर्म भी हुआ है. बच्चे के पिता ने देर शाम उसके लापता होने की सूचना रानियां पुलिस को दी थी. इस दौरान परिजनों ने अपने स्तर पर पूछताछ भी की, तो अंदेशा हुआ कि बेटे की हत्या कर उसे खेत में गाड़ दिया है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
प्रशासन ने आज नगर पालिका रानियां सचिव आशीष को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया और उसकी मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने दो लोगों पर अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजन ने बताया कि उसकी हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि उनके बच्चे का हत्यारों के साथ संबंध नहीं था, वे केवल पड़ोसी थे. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में सख्त कार्रवाई चाहते हैं.
सिरसा जिले में नशा करने के दौरान विवाद में 11 वर्षीय मासूम की हत्या. (वीडियो) वहीं, रानियां थाना प्रभारी विक्रम सिंह (Rania police station in charge Vikram Singh) ने बताया कि दोनों आरोपियों पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है. हमें शव के दबे होने की सूचना थी. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को निकाला गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:आठ माह के मासूम को 13 साल के नाबालिग ने पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला