हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का धरना, सरकार को दी चेतावनी - सिरसा नौकरी बहाली प्रदर्शन

सिरसा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बीते 10 दिनों से धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि अगर मांगें जल्द नहीं मानी गई तो वो लोग बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.

sirsa health workers strike
सिरसा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के धरने का 10वां दिन

By

Published : May 23, 2021, 4:42 PM IST

सिरसा:सिरसा के सिविल अस्पताल के बाहर स्वास्थ्य ठेकारत कर्मचारियों का धरना लगातार जारी है. कर्मचारी पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे हैं और वो हटाए गए साथी कर्मचारियों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदनलाल खोथ ने बताया कि पुराने कर्मचारियों को हटाकर उनकी जगह पर पैसे लेकर दूसरे नए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, जबकि विभाग के महानिदेशक की ओर से हिदायतें जारी की गई हैं कि पुराने किसी भी कर्मचारी को नौकरी से तबतक नहीं हटाया जा सकता है जबकर उन्होंने कोई बड़ी गलती ना की हो.

सिरसा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के धरने का 10वां दिन, सरकार को दी चेतावनी

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान कामधंधा बंद होने से परेशान व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

कर्मचारियों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्ड की बहाली को लेकर भी अभी तक स्पष्ट स्तिथि नहीं की गई है. हम सीएमओ को चेतावनी देना चाहते हैं कि फ्रंट लाइन वर्कर्स को ना हटाया जाए और निकाले गए कर्मचारियों को भी जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details