सिरसा:सिरसा के सिविल अस्पताल के बाहर स्वास्थ्य ठेकारत कर्मचारियों का धरना लगातार जारी है. कर्मचारी पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे हैं और वो हटाए गए साथी कर्मचारियों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदनलाल खोथ ने बताया कि पुराने कर्मचारियों को हटाकर उनकी जगह पर पैसे लेकर दूसरे नए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, जबकि विभाग के महानिदेशक की ओर से हिदायतें जारी की गई हैं कि पुराने किसी भी कर्मचारी को नौकरी से तबतक नहीं हटाया जा सकता है जबकर उन्होंने कोई बड़ी गलती ना की हो.