सिरसा: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना का कहर अगस्त महीने में सबसे ज्यादा रहा. अगस्त में सिरसा में कोरोना के 1033 मामले सामने आए और 16 लोगों की मौत भी हो गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अंदेशा जताया है कि सितंबर में कोरोना अपने पीक पर जा सकता है. इसलिए सभी लोग पूरी ऐहतियात बरतें और कोरोना को लेकर जो गाइडलाइंस जारी की गई हैं. उसका पूरी तरह से पालन करें. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि कोरोना को लेकर उसने पूरी तैयारी कर रखी है.
सिविल सर्जन सुरेंदर नैन ने बताया कि लोग अनलॉक का गलत फायदा उठा रहे हैं. जिसके चलते सिरसा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है. उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में जिले में कोरोना के 1033 केस सामने आये थे. जिसमें 16 लोगो की मौत हो गई.