सिरसा:जिले में पिछले कई दिनों से फिर से करोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिस कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आमजनों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. सिरसा स्वास्थ्य विभाग ने अब करोना वैक्सीनेशन करने के कार्य में और तेजी कर दी है.
पिछले 2 दिनों में स्वास्थ्य विभाग ने मेगा ड्राइव अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वक़्त वैक्सीनेशन लगाई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 से 59 साल के उम्र के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाई गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता आई है. जिसके चलते लोग वैक्सीनेशन लगवाने को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं.
पिछले दो दिन में 10 हजार लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बलेश बंसल ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मेगा ड्राइव चल रही है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नई दिशा निर्देश के अनुसार 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीनेशन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-पानीपत में इन जगहों पर कैंप लगाकर लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन
उन्होंने कहा कि लोगों में अब करोना वैक्सीनेशन का टीकाकरण करवाने को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि दो लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से अब तक एक लाख 4 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इन 2 दिनों में मेगा ड्राइव के तहत करीब दस हजार लोगों का टीकाकरण किया गया है. उन्होंने लोगों को मास्क पहनने की अपील भी की है.
उन्होंने कहा कि लोगों कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति भ्रम की स्थिति में ना रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन का टीकाकरण करवाने के बाद भी कोरोना हो सकता है. लेकिन टीकाकरण करवाने के बाद उस व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हो पाएगी. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा करो ना वैक्सीनेशन जरूर लगवाएं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने में बुजुर्ग सबसे आगे