रोहतक:उप निदेशालय कृषि विभाग में सक्षम युवाओं को किसानों को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. ये प्रशिक्षित सक्षम युवा गांव-गांव जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किसानों को बताएंगे.
उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ. रोहतास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार शिक्षित युवाओं को 3 साल के लिए अस्थाई रोजगार उपलब्ध करवा रही है. ये रोजगार पाने वाले सक्षम युवा रोजगार कार्यालय द्वारा हर विभाग में अलग-अलग कार्यों के लिए नियुक्त किए जाते हैं. अब ये युवा गांव-गांव जाकर किसानों को किसानों की योजना के बारे में जागरूक करेंगे. जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य तौर पर किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना, फसल बीमा योजना, बाजार में भावांतर योजना के बारे में जानकारी देंगे. जिससे किसान इनका लाभ उठाकर नुकसान से बच सकेंगे.