पंचकूला: जिले में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति PWD रेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा. प्रवीण नामक का युवक अपने पिता के साथ तीसरी मंजिल पर ठहरा हुआ था.
युवक ने तीसरी मंजिल से कूदने की दी धमकी
हुआ यूं कि अचानक प्रवीण अपने कमरे का दरवाजा बंद करके बालकनी से पैर नीचे लटका कर बैठ गया और कूदने की धमकी देने लगा. रेस्ट हाउस मैनेजमेंट ने पंचकूला प्रशासन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा और पुलिस मौके पर पहुंचे.
PWD रेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल पर चढ़ा युवक, दी आत्महत्या की धमकी, देखें वीडियो खुद को कभी वकील, कभी पत्रकार बताता रहा युवक
इस दौरान बालकनी में लटक कर प्रवीण खुद को कभी वकील तो कभी पत्रकार बताता रहा. प्रवीण का कहना था कि रोहतक में उसके खिलाफ रेप का पर्चा दर्ज किया गया है और उसकी मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही, जिसके चलते वो ये कदम उठाने को मजबूर हुआ.
युवक ने नीचे आने के लिए रखी शर्त
प्रवीण कुमार ने तहसीलदार और पुलिस के आगे शर्त रखी और कहा कि अगर पुलिस और तहसीलदार लिखित में आश्वासन देंगे कि पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी और ना मारपीट करेगी, तभी वह पीछे हटेगा. किसी तरह पंचकूला प्रशासन के अधिकारी ने प्रवीण को समझाबुझाकर तीसरी मंजिल से नीचे उतारा.
ये भी जानें-रोहतक: किसानों ने ओला वृष्टि से हुए नुकसान का सरकार से मांगा मुआवजा
मानसिक रूप से बीमार है युवक
वहीं प्रवीण के पिता का कहना था कि उनका बेटा मानसिक तौर पर बीमार है, जबकि उसके बेटे के खिलाफ रोहतक में कोई पर्चा दर्ज नहीं है. मामले को लेकर सेक्टर 5 थाना प्रभारी राजीव मिग्लानी से बात की गई तो उनका कहना था कि तीसरी मंजिल से कूदने की धमकी देने वाला प्रवीण मानसिक तौर पर बीमार है और ऐसे हालात में पुलिस कार्रवाई नहीं बनती है.