हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Murder in Rohtak: रोहतक के पाकस्मा गांव में युवक की गोली मारकर हत्या, गली में मिला शव - murder in rohtak

हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. हालांकि क्राइम ब्रांच की टीम अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में ला रही है, बावजूद इसके आपराधिक घटना थम नहीं रही हैं. वहीं, रोहतक के पाकस्मा गांव में एक युवक की हत्या (Youth shot dead in Rohtak ) का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही सापला पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंच गई है.

Youth murdered in Pakasma village of Rohtak
रोहतक के पाकस्मा गांव में युवक की हत्या

By

Published : Jan 22, 2023, 4:05 PM IST

जांच अधिकारी सतीश कुमार.

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले के पाकस्मा गांव में रविवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका शव गांव की गली में पड़ा हुआ मिला. सांपला पुलिस स्टेशन में पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. सांपला पुलिस थाने की टीम को सुबह के समय सूचना मिली कि पाकस्मा गांव में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. जांच करने पर पता चला कि युवक की छाती में गोली मारी गई थी. आसपास के लोगाों से युवक के बारे में पूछा गया. बाद में मृतक की पहचान झज्जर जिला के गिरावड़ गांव के मनीष के रूप में हुई. पता चला कि वह पाकस्मा गांव में अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए आया हुआ था. पुलिस ने झज्जर के गिरावड़ गांव में मृतक के परिजनों को सूचित किया. मृतक के पिता तोखराम अन्य परिजनों समेत पाकस्मा गांव पहुंचे.

पुलिस को दिए गए बयान में मृतक के पिता ने बताया कि छोटा बेटा मनीष आवारा किस्म का था और उनके कहने सुनने से बाहर था. उसकी दोस्ती आपराधिक किस्म के युवकों के साथ थी. वह पिछले कई दिन से घर से बिना बताए लापता चल रहा था. हालांकि परिजनों ने किसी भी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भिजवा दिया. सांपला पुलिस स्टेशन में मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

वहीं, इस मामले में जांच अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि सुबह सरपंच से सूचना मिली थी कि शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही फोरन मौके पर हमारी टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है कि युवक कुछ आवारा किस्म के लड़कों के साथ बैठा हुआ था. उन्होंने कहा कि हमारी टीम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तर कर लेगी.

ये भी पढ़ें:सोनीपत ड्रेन नंबर आठ में मिला युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान, गांव के युवकों पर हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details