रोहतक: शहर में सेक्टर 6 के पास गढ़ी बोहर के रहने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविंद्र 2 दिन पहले अपने दोस्त दीपक के साथ चंडीगढ़ घूमने गया था और शहर में वापस आकर सेक्टर 6 के पास एक होटल में रात को रुका. जहां तीन युवक देर रात गन पॉइंट पर उसे होटल से बाहर ले गए और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
चंडीगढ़ से लौटा था रविंद्र
वारदात की सूचना पर अर्बन स्टेट थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरों की जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए:भिवानी: रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज नहीं चाहते दुकानदार, जताई नाराजगी
परिजनों से पूछताछ में पता चला कि रविंद्र अपने साथी दीपक के साथ 2 दिन पहले चंडीगढ़ घूमने गया था और कल शाम ये लोग वापस लौटे थे. दीपक रविंद्र की गाड़ी लेकर अपने घर चला गया. इसी दौरान तीन युवक होटल में पहुंचे और रिसेप्शन पर बैठे युवक को गन प्वाइंट पर लेकर 106 नंबर कमरे में चले गए. जहां से रविंद्र को अपने साथ होटल से बाहर ले आए और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
आपसी रंजिश का हो सकता है मामला
अर्बन एस्टेट के थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.