हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में युवक की हत्या मामला: चार आरोपी गिरफ्तार, रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम - सांघी गांव रोहतक

सांघी गांव रोहतक में युवक की हत्या (youth murder in rohtak) मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऐसे उन्होंने योजना बनाकर मनीष नाम के युवक को मौत के घाट उतारा.

youth murder in rohtak
youth murder in rohtak

By

Published : Jan 11, 2023, 8:50 AM IST

रोहतक में युवक की हत्या मामला: चार आरोपी गिरफ्तार, रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

रोहतक: सांघी गांव रोहतक में युवक की हत्या (youth murder in rohtak) मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में 3 सांघी गांव और एक गोहाना का रहने वाला है. गौरतलब है कि सोमवार शाम को सांघी गांव में करीब 22 वर्षीय मनीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसपर चाकू से भी वार किए गए. जिसके बाद सदर पुलिस स्टेशन में परिजनों ने सोमवार देर रात को 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन किया और चार आरोपियों को गिफ्तार किया.

सांघी गांव (sanghi village rohtak) निवासी रामनिवास ने बताया कि उसके भतीजे मनीष की स्कूटी व बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी. इस हत्या में गांव सांघी निवासी अनुकूल उर्फ सैफली, सचिन उर्फ भूत, विक्की व गोहाना निवासी सागर शामिल थे. सोमवार को मनीष की दादी की शोक सभा का कार्यक्रम था. सोमवार शाम के कार्यक्रम खत्म होने के बाद मनीष टेंट का सामान रखवाने के लिए दुकान पर आया हुआ था. उसी दौरान बाइक और स्कूटी पर सवार होकर कुछ युवक वहां आ पहुंचे. उक्त युवकों ने आते ही मनीष पर हमला बोल दिया.

जिन्हें देखकर मनीष खेतों की तरफ भागने लगा, लेकिन बदमाशों ने पीछे करते हुए मनीष पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू रखी. बदमाश चाकू भी लिए हुए थे. मनीष बचने के लिए खेत में भी भागा, लेकिन गोलियां लगने के कारण वो गिर गया और उस पर चाकूओं से भी हमला कर दिया. मनीष के पिता जोगेंद्र की करीब 3 साल पहले ही मौत हो चुकी है. वो अपने घर का इकलौता बेटा था. हालांकि मनीष की एक बड़ी बहन भी है. जिसकी शादी हो चुकी है. मनीष खेती बाड़ी का काम करता था. सोमवार को उसकी दादी की तेरहवीं थी. टेंट का सामान रखवाने के लिए वो दुकान की तरफ गया था.

इस दौरान बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया. सहायक पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि जांच सामने आया है कि आरोपी अनुकुल वर्ष 2020 मे एचएसवीपी सेक्टर-3 रोहतक के ऑफिस मे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. 2 जनवरी 2020 को मनीष ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर रोहतक में अनुकुल पर हमला किया था व जान से मारने की धमकी दी थी. हमले में अनुकुल को काफी चोटें आई थी. सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अनुकुल ने इसी रंजिश को मध्यनजर रखते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर मनीष को जान से मारने की साजिश रची.

ये भी पढ़ें- रोहतक में युवक की हत्या, पहले गोलियों से भूना फिर चाकू गोदा, बुझ गया घर का इकलौता 'चिराग'

वारदात को अंजाम देने के लिए अनुकुल ने 3 पिस्तौल इकट्ठा किए व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अपने दोस्त से ली. वारदात में प्रयुक्त एक्टिवा अनुकुल की है. अनुकुल अपने दोस्त सागर के साथ अपनी एक्टिवा पर तथा सचिन व विकास मोटरसाइकिल पर सवार होकर मनीष के पास भगत टैंट हाउस के पास पहुंचे. चारों युवकों ने सामने से आकर मनीष पर हमला किया. मनीष अपनी जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भागा तो युवकों ने पीछा करते हुए मनीष को घेर लिया. अनुकुल ने मनीष पर फॉयर किया. फॉयर मिस होने पर अनुकुल व विकास ने चाकूओं से भी मनीष पर हमला कर दिया. वारदात में मनीष को चार गोलियां लगी थी. हमले के बाद चारों युवक मौके से फरार हो गए. वारदात में लगी गोली व चोटों के कारण मनीष ने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details