रोहतक:हरियाणा के जिला रोहतक में सांघी गांव के युवक की हत्या मामले में शामिल 2 सगे भाइयों को पुलिस ने वीरवार को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. ये दोनों आरोपी भाई युवक को मृत अवस्था में पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में छोड़कर फरार हो गए थे. सांघी गांव के युवक आशीष सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में शहर की अशोक विहार कॉलोनी में मौत हो गई थी. वह अपने एक परिचित के घर पर आया हुआ था.
सिटी पुलिस स्टेशन में मृतक के भाई की शिकायत पर 2 सगे भाइयों समेत 4 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था. दरअसल सांघी गांव का 23 वर्षीय आशीष सिंह रोहतक की अशोक विहार कॉलोनी में अपने परिचित ऋषि के घर पर आया हुआ था. आशीष के ताऊ के बेटे सुमित ने उसके मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की तो ऋषि ने कॉल अटेंड की.
सुमित ने आशीष से बात कराने के लिए कहा. इस पर ऋषि ने कहा कि वह सो रहा है. फिर सुमित ने कहा कि जब वह उठ जाए तो बात करा देना और घर भेज देना. सगे भाई अनिल कुमार को सूचना मिली कि आशीष को ऋषि अपने भाई के साथ मृत अवस्था में ऑटो रिक्शा में लेकर पीजीआईएमएस छोड़कर फरार हो गया.