रोहतक:महम के पॉश इलाके शीतला माता मंदिर के पास शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौकै पर पहुंच गई. युवक की पहचान भिवानी जिले के अमित के रूप में हुई है. हत्या की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार 20 साल के युवक की ईंट मारकर बेरहमी से हत्या की गई है. हत्या करने वाले हत्यारे भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. पुलिस को घटना स्थल से दो बाइक भी मिली हैं, जिनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने जांच के लिए मौके पर एसएफएल की टीम भी बुलाई.