हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: युवक की हत्या में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार, 2020 में दिया था वारदात को अंजाम - rohtak crime latest news

रोहतक में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने साल 2020 में युवक की हत्या की थी. हत्या की वारदात में शामिल मुख्या आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

Youth killed in Rohtak
रोहतक में युवक की हत्या

By

Published : Jul 25, 2023, 8:06 PM IST

रोहतक:करीब तीन साल पहले फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती के चक्कर में युवक की हत्या की गई थी. इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड हासिल किया गया. ये दोनों आरोपी किसी अन्य आपराधिक केस में जेल में बंद थे.

ये भी पढ़ें:Rohtak Crime News: होटल में कमरा किराये पर लेकर चोरी, 2 टीवी, कैमरा और नकदी चुराकर चोर फरार

गौरतलब है कि मकड़ौली कलां का संदीप 16 अगस्त 2020 को घर से खरखौदा जाने के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. सदर पुलिस स्टेशन ने 28 अगस्त को संदीप की मां बलवंती की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया था. हालांकि बाद में संदीप का शव यूपी के गौतमबुद्ध नगर के दादरी में बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़ दी थी.

जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा द्वितीय को सौंपी गई थी. जांच शाखा प्रभारी आजाद सिंह नैन ने बताया कि जांच टीम ने इस वारदात में शामिल रहे पानीपत जिले के आटा गांव निवासी दीपक उर्फ कुक्कू और सोनीपत के भैंसवाल कलां निवासी अमित उर्फ नीटू को गिरफ्तार किया है. ये दोनों किसी अन्य आपराधिक केस में जेल में बंद थे. पुलिस ने कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी नवीन उर्फ छोटा व विकास उर्फ विक्की को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या सोनीपत के भैंसवाल कलां निवासी नवीन उर्फ छोटा ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. नवीन का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उसके खिलाफ हत्या समेत अन्य संगीन अपराध के करीब 20 केस दर्ज हैं. वह यूपी के गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद था. पुलिस ने नवंबर 2021 में नवीन को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था. हत्याकांड में चिटाना गांव सोनीपत के विकास उर्फ विक्की का नाम भी सामने आया था.

ये भी पढ़ें:Rohtak Crime News: रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग का आरोपी इनामी बदमाश गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं हत्या समेत कई संगीन मामले

हत्या की वजह क्या: पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि नवीन उर्फ छोटा की यूपी की एक युवती से दोस्ती थी. कुछ समय बाद संदीप की दोस्ती भी उसी युवती से फेसबुक के जरिए हो गई. जिसके बाद संदीप ने नवीन को ही रास्ते से हटाने के लिए युवती के साथ मिलकर प्लान बनाया था. युवती ने फोन करके नवीन को रोहतक में बुला लिया. लेकिन नवीन खुद नहीं गया और अपने किसी साथी को युवती को लेने भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, नवीन को संदीप के प्लान के बारे में पता चल गया था. नवीन ने युवती से व्हाट्सएप पर बात करके संदीप को आने के लिए कहा. युवती के कहने पर संदीप खरखौदा में केएमपी के पास पहुंचा. जहां पर नवीन व उसके साथी संदीप को अपने साथ ले गए. बाद में नवीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप को यूपी के दादरी नहर के पास पानी में डुबोकर हत्या कर दी और वहीं पर शव को फेंककर फरार हो गए थे. सोनीपत के चिटाना गांव का विकास उर्फ विक्की भी इस हत्याकांड में शामिल रहा था.

जानकारी के मुताबिक, भैंसवाल कलां के कुख्यात बदमाश नवीन उर्फ छोटा को नोएडा एसआईटी ने 8 अक्टूबर 2021 को नोएडा से गिरफ्तार किया था. नवीन ने वर्ष 2015 में ‘गदर’ नाम से गिरोह बनाया था. गिरोह में हरियाणा और यूपी के 200 से अधिक बदमाश शामिल हैं. उसने वर्ष 2007 में पहली हत्या की थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि इस कुख्यात बदमाश ने ज्यादातर हत्या पानी में डुबोकर या फिर शराब में जहर मिलाकर की हैं.

ये भी पढ़ें:Haryana Crime News: विदेश में बैठे इस इनामी गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हिमांशु भाऊ का है खास शूटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details