रोहतक:करीब तीन साल पहले फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती के चक्कर में युवक की हत्या की गई थी. इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड हासिल किया गया. ये दोनों आरोपी किसी अन्य आपराधिक केस में जेल में बंद थे.
ये भी पढ़ें:Rohtak Crime News: होटल में कमरा किराये पर लेकर चोरी, 2 टीवी, कैमरा और नकदी चुराकर चोर फरार
गौरतलब है कि मकड़ौली कलां का संदीप 16 अगस्त 2020 को घर से खरखौदा जाने के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. सदर पुलिस स्टेशन ने 28 अगस्त को संदीप की मां बलवंती की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया था. हालांकि बाद में संदीप का शव यूपी के गौतमबुद्ध नगर के दादरी में बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़ दी थी.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा द्वितीय को सौंपी गई थी. जांच शाखा प्रभारी आजाद सिंह नैन ने बताया कि जांच टीम ने इस वारदात में शामिल रहे पानीपत जिले के आटा गांव निवासी दीपक उर्फ कुक्कू और सोनीपत के भैंसवाल कलां निवासी अमित उर्फ नीटू को गिरफ्तार किया है. ये दोनों किसी अन्य आपराधिक केस में जेल में बंद थे. पुलिस ने कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी नवीन उर्फ छोटा व विकास उर्फ विक्की को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या सोनीपत के भैंसवाल कलां निवासी नवीन उर्फ छोटा ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. नवीन का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उसके खिलाफ हत्या समेत अन्य संगीन अपराध के करीब 20 केस दर्ज हैं. वह यूपी के गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद था. पुलिस ने नवंबर 2021 में नवीन को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था. हत्याकांड में चिटाना गांव सोनीपत के विकास उर्फ विक्की का नाम भी सामने आया था.