रोहतक: गामड़ी गांव सोनीपत के एक युवा किसान से भैणी चंद्रपाल गांव रोहतक के युवक ने नौकरी के नाम पर 2 लाख रुपये ठग लिए. इस युवा किसान को इंडियन रेलवे या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क की नौकरी का झांसा दिया गया था, लेकिन ना तो नौकरी लगी और ना ही नौकरी के नाम पर दी गई राशि वापस मिली. पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत एसपी रोहतक को दी.
एसपी के आदेश पर पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन रोहतक में बुधवार रात को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया. बताया जा रहा है कि सोनीपत के गामड़ी गांव के सुमित की रोहतक के भैणी चंद्रपाल गांव के संदीप सिवाच के साथ अच्छी जान पहचान है. संदीप ने सुमित से कहा कि वो उसे इंडियन रेलवे या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क की नौकरी लगवा देगा. एक महीने में उसे नौकरी मिल जाएगी और साथ ही ज्वाइनिंग लेटर भी.
नौकरी दिलवाने के बदले में संदीप ने सुमित से 2 लाख रुपये की मांग की. उसे ये भी कहा गया कि अगर सुमित को नौकरी नहीं मिली तो ये राशि वापस कर दी जाएगी. सुमित उसके झांसे में आ गया और एक सांझे मित्र मंजीत ग्रेवाल की मौजूदगी में 2 लाख रुपये की राशि संदीप को दे दी, लेकिन काफी समय बाद भी सुमित की नौकरी नहीं लगी. फिर उसे संदीप से अपनी राशि वापस मांगी. ज्यादा दबाव बढ़ने पर संदीप ने सुमित को 2 लाख रुपये का एक चेक दे दिया.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में गला रेतकर 10वीं कक्षा की छात्रा की हत्या, हाइवे किनारे मिला शव, ट्यूशन से घर लौटते वक्त हुआ था अपहरण
सुमित ने जब वो चेक अपने बैंक अकाउंट में जमा कराया, तो वहां से जवाब मिला कि चेक पर किए गए हस्ताक्षर का मिलान नहीं हो रहा. सुमित ने ये बात संदीप को बताई, तो उसने कहा कि उसके पास उसे देने के लिए एक भी पैसा नहीं है. यही नहीं संदीप ने सुमित को धमकी दी कि वो उसे झूठे केस में जेल भिजवा देगा. इसके बाद सुमित ने इस मामले की शिकायत गोहाना सदर पुलिस स्टेशन में दी. गोहाना सदर पुलिस स्टेशन से ये शिकायत रोहतक एसपी के पास पहुंची. एसपी के आदेश पर पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.