रोहतक: जिले में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है. रोजाना ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. वीरवार को रोहतक में युवक से ठगी (youth cheated in rohtak) का मामला सामने आया है. ईशांत गोयल नाम का युवक खेड़ी सांपला गांव रोहतक (khedi sampla village rohtak) का रहने वाला है. ईशांत के मुताबिक उसके पास फोन आया था. जिसमें फोन करने वाले ने दावा किया कि वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव है.
ईशांत के मुताबिक पहले उसने क्रेडिट कार्ड के बारे में चर्चा की और फिर कहा कि सालाना 2900 रुपये की फीस माफी के लिए वो उसके मोबाइल पर ओटीपी भेज रहा है. ईशांत गोयल भी उसके झांसे में आ गया. ईशांत ने मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को कॉल करने वाले को शेयर कर दिया. कुछ देर बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 41 हजार 484 रुपये कट गए. जिसके बाद ईशांत को अपने साथ धोखाधड़ी का पता चला. जब ईशांत ने उसी नंबर पर फोन किया तो उसे मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला.