रोहतकःनसीरपुर गांव रोहतक में युवक से ठगी (youth cheated in rohtak) का मामला सामने आया है. पीड़ित जयगणेश के मुताबिक उसने मकान का पत्थर यानी मार्बल को बेचने का विज्ञापन ओएलएक्स नाम की मोबाइल APP पर डाला था. जिसके चलते युवक के साथ धोखाधड़ी हुई है. जयगणेश के मुताबिक साइबर ठग ने उसके अकाउंट से 10 हजार रुपये निकाल लिए. जिसकी शिकायत उसने सदर पुलिस स्टेशन रोहतक को दी है.
रोहतक पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जयगणेश के मुताबिक उसने मार्बल को ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाला था. जिसके बाद उसके मोबाइल फोन नंबर पर कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने पत्थर खरीदने की बात कही और कहा कि वो 10 हजार रुपये ऑनलाइन भेज रहा है. इसके बाद आरोपी ने जयगणेश के पेटीएम पर एक लिंक भेजा. जिसपर जयगणेश ने क्लिक कर उसमें पासवर्ड भर दिया.
जयगणेश के भाई मनीष का बैंक अकाउंट पेटीएम से जुड़ा हुआ है. कुछ ही देर बाद मनीष के बैंक अकाउंट से 10 हजार रुपये निकाल लिए गए. मनीष ने ये बात जयगणेश को बताई. जब जयगणेश ने आरोपी के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला. इसके बाद जयगणेश ने सदर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी.