हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में देसी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - Haryana Latest News

Rohtak Crime News: रोहतक के अपराध जांच शाखा ने बुधवार को गश्त के दौरान एक युवक को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे मामलें में हुमायूंपुर गांव से कार चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Theft accused arrested in Rohtak) कर लिया है.

Desi Katta Recovered In rohtak
Theft accused arrested in Rohtak

By

Published : Feb 16, 2022, 10:46 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 10:53 PM IST

रोहतक:जिले के अपराध जांच शाखा ने बुधवार को गश्त के दौरान एक युवक को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. युवक पिस्तौल लेकर मोहल्ले में घुम रहा था. शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं हुमायूंपुर गांव से कार चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी को आईएमटी पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार (Theft accused arrested in Rohtak) कर लिया है.

पुलिस जानकारी के अनुसार बुधवार को रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा टीम गश्त कर रही थी. इस दौरान झज्जर बाईपास रूपया चौक के नजदीक कन्हेली की ओर से पैदल आ रहे एक युवक को शक के आधार पर काबू किया गया. पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान झज्जर के छोछी निवासी प्रमोद उर्फ भोलू के रूप में हुई. पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से देसी पिस्तौल बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस आरोपी युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह इस पिस्तौल को कहां से लेकर आया था और किस वारदात को अंजाम देने जा रहा था. वहीं बुधवार को रोहतक के हुमायूंपुर गांव से कार चोरी की वारदात में शामिल आरोपी को आईएमटी पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार कर किया है. SHO कैलाश चंद ने बताया कि हुमायूंपुर निवासी मंजीत ने एक अक्टूबर 2021 की रात को अपनी कार घर के पास गली में खड़ी की थी.

ये भी पढ़ें- रोहतकः 25 हजार रुपये का पेट्रोल- डीजल लेकर भागा कार ड्राइवर, देखता रह गया कर्मचारी, केस दर्ज

अगले दिन सुबह मंजीत घर से बाहर निकला तो कार चोरी हुई पायी गयी. मंजीत की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामलें की जांच शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी कंसाला के जयभगवान उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया है

रोहतक में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के चलते किया था हमला

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 16, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details