हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: कलानौर कॉलेज मोड़ पर हुए भीषण हादसे में एक युवक की मौत - कलानौर कॉलेज मोड़ सड़क हादसा रोहतक

कलानौर के कॉलेज मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए.

young man died in a road accident at kalanaur college road rohtak
कलानौर कॉलेज मोड़ पर हुए भीषण हादसे में एक युवक की मौत

By

Published : Feb 21, 2021, 6:11 PM IST

रोहतक:रविवार को कलनौर के कॉलेज मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा सूमो कार को टक्कर मार दी. टाटा सूमो को टक्कर मारने के बाद ट्रक एक पिकअप गाड़ी में भी जा टकराया. इस सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय निवासियों ने अस्पताल में दाखिल करवाया है.

दरअसल रविवार की सुबह लगभग 8:00 बजे कलानौर के कॉलेज मोड़ पर महम रोड की ओर से तेज गति से आ रहे ट्राले ने सुमो गाड़ी को टक्कर मार दी. उसके बाद रोड पर ही खड़ी पिकअप गाड़ी में जा टकराया. इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायलों को स्थानीय लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

कलानौर कॉलेज मोड़ पर हुए भीषण हादसे में एक युवक की मौत

कलिंगा गांव का रहने वाला है मृतक

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान आनंद के रूप में हुई है. जो कि कलिंगा गांव का रहने वाला है. वो अपने परिवार के साथ सूमो गाड़ी में दादरी की तरफ जा रहा था. घटना के बाद रोहतक, भिवानी और कलानौर महम रोड पर लंबा जाम लग गया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:नूंह: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, मौके पर मौत

तेज गति के चलते चालक ने ट्रक पर से खोया नियंत्रण

मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल रविंद्र ने बताया की ट्रक तेज गति से आ रहा था. इसी दौरान चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद ट्रक पहले चौक पर बने डिवाइडर में टक्कर मारा, उसके बाद सुमो गाड़ी को रौंदता हुआ एक पिकअप में जा टकराया.

ये भी पढ़ें:करनाल: स्कॉर्पियो और कैंटर की जोरदार टक्कर, गाड़ी से बरादम हुए 16 लाख रुपये

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

इस हादसे में सुमो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भेज दिया है. वहीं मृतक रविंद्र के परिजनों के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में कंटेनर से टकराई कार, बाल-बाल बचे पति-पत्नी

ABOUT THE AUTHOR

...view details