रोहतक:रविवार को कलनौर के कॉलेज मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा सूमो कार को टक्कर मार दी. टाटा सूमो को टक्कर मारने के बाद ट्रक एक पिकअप गाड़ी में भी जा टकराया. इस सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय निवासियों ने अस्पताल में दाखिल करवाया है.
दरअसल रविवार की सुबह लगभग 8:00 बजे कलानौर के कॉलेज मोड़ पर महम रोड की ओर से तेज गति से आ रहे ट्राले ने सुमो गाड़ी को टक्कर मार दी. उसके बाद रोड पर ही खड़ी पिकअप गाड़ी में जा टकराया. इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायलों को स्थानीय लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
कलिंगा गांव का रहने वाला है मृतक
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान आनंद के रूप में हुई है. जो कि कलिंगा गांव का रहने वाला है. वो अपने परिवार के साथ सूमो गाड़ी में दादरी की तरफ जा रहा था. घटना के बाद रोहतक, भिवानी और कलानौर महम रोड पर लंबा जाम लग गया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:नूंह: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, मौके पर मौत