रोहतक: बाबा मस्तनाथ मठ के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रोहतक आ रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रोहतक की जमीन पर पैर भी नहीं रख पाए. दरअसल उन्हें हेलिकॉप्टर के माध्यम से रोहतक आना था, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर लैंड नहीं हो सका. ऐसे में अब उनका आना रदद् हो गया है. आयोजकों के अनुसार योगी ने वहां से उड़ान जरूर भरी थी, लेकिन रोहतक में लैंड नहीं कर पाए. हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं होने का कारण खराब मौसम को माना जा रहा है. आयोजकों ने कार्यक्रम को बिना उनकी उपस्थिति के ही संपन्न किया.
विजिबिलिटी कम होने के चलते लैंड नहीं हो पाया हेलीकॉप्टर
आयोजकों के अनुसार यूपी के सीएम ने वहां से हेलिकॉप्टर से उड़ान जरूर भरी थी, लेकिन विजिबिलिटी कम होने की वजह से लैंड नही कर पाए. वहीम दूसरी ओर तेइया में देशभर से नाथ संप्रदाय के साधु-संत भी शामिल हो रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं.
हजारीनाथ के तेइया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए योगी आ रहे थे रोहतक