हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खराब मौसम के कारण रोहतक में नहीं उतर पाया यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का हैलिकॉप्टर - बाबा मस्तनाथ मठ कार्यक्रम यूपी सीएम रोहतक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर बुधवार को रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ में लैंडिंग नहीं हो सका. वे मठ के पुजारी हजारीनाथ के तेइया कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आने वाले थे.

yogi adityanaths helicopter failed to land in rohtak due to bad weather
योगी आदित्यनाथ का रोहतक दौरा रद्द

By

Published : Jan 6, 2021, 8:09 PM IST

रोहतक: बाबा मस्तनाथ मठ के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रोहतक आ रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रोहतक की जमीन पर पैर भी नहीं रख पाए. दरअसल उन्हें हेलिकॉप्टर के माध्यम से रोहतक आना था, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर लैंड नहीं हो सका. ऐसे में अब उनका आना रदद् हो गया है. आयोजकों के अनुसार योगी ने वहां से उड़ान जरूर भरी थी, लेकिन रोहतक में लैंड नहीं कर पाए. हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं होने का कारण खराब मौसम को माना जा रहा है. आयोजकों ने कार्यक्रम को बिना उनकी उपस्थिति के ही संपन्न किया.

विजिबिलिटी कम होने के चलते लैंड नहीं हो पाया हेलीकॉप्टर

आयोजकों के अनुसार यूपी के सीएम ने वहां से हेलिकॉप्टर से उड़ान जरूर भरी थी, लेकिन विजिबिलिटी कम होने की वजह से लैंड नही कर पाए. वहीम दूसरी ओर तेइया में देशभर से नाथ संप्रदाय के साधु-संत भी शामिल हो रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं.

खराब मौसम के कारण रोहतक में लैंड नहीं कर पाए योगी आदित्यनाथ

हजारीनाथ के तेइया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए योगी आ रहे थे रोहतक

इस संबंध में अलवर से सांसद एवं मठ के महंत बालकनाथ योगी ने बताया कि हजारीनाथ, नाथ संप्रदाय के महान संत थे. उन्होंने इस मठ की 70 वर्षों से अधिक निष्ठा और लगन से सेवा की. जो सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी तेइया विधि-पूजन कार्यक्रम में आने वाले थे, मगर उनके हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी. जिसकी वजह से वो वापस चले गए.

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली जाने को किसान बेकरार, खेड़ा बॉर्डर पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग

तीन जनवरी को हजारीनाथ की हो गई थी मौत

बता दें कि, बाबा मस्तनाथ मठ के महंत हजारीनाथ योगी की तीन जनवरी को मौत हो गई. उनके पार्थिव शरीर को सोमवार को विधि विधान के साथ समाधी दी गई. उसके बाद उनका तेइया विधि पूजन छह जनवरी को सुबह 11 बजे किया गया. इसी कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details