रोहतक: ओलंपियन और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने खिलाड़ियों को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. योगेश्वर दत्त के अनुसार खिलाड़ियों के लिए सरकार की योजना ग्रासरूट तक नहीं पहुंची. इसलिए गांव में बनाए गए स्टेडियम बेकार हैं. योगेश्वर दत्त ने बुधवार को ओमेक्स सिटी में एक कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते योगेश्वर दत्त ने ये बातें कहीं. (Yogeshwar Dutt raised questions on bjp government)
ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने अपनी भाजपा पार्टी पर उठाए सवाल, कहा- सरकार ने किए काम लेकिन ग्रास रुट तक नही पहुंचे - खट्टर सरकार पर योगेश्वर दत्त ने उठाए सवाल
रोहतक पहुंचे ओलंपियन और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने अपनी भाजपा पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने काम किए हैं, लेकिन सुविधाएं ग्रास रुट तक नहीं पहुंच पाई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में स्टेडियम बनाए गए, लेकिन कोई फायदा नजर नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि जहां पर जिस खेल के खिलाड़ी हैं, वहां उसी खेल से संबंधित स्टेडियम बने तो बेहतर होगा. इसके अलावा योगेश्वर दत्त ने और क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Yogeshwar Dutt raised questions on bjp government)
भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि ओलंपिक में मेडल की उम्मीद कर रहे हैं तो खिलाड़ियों को सुविधा भी उतनी ही देनी होगी. उन्होंने कहा कि गांव में सरकार द्वारा बनाए गए स्टेडियम अब किसी काम के नहीं हैं, क्योंकि स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए कोई पर्याप्त सुविधा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार योजना तो बनाती है, लेकिन खिलाड़ियों तक ग्रास रूट पर नहीं पहुंच पाती. इसलिए सरकार इस योजना को और बेहतर बनाए. उन्होंने कहा कि अलग-अलग गांवों में सुविधा और खेल के अनुसार स्टेडियम बनाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां जिस खेल से संबंधित अधिक खिलाड़ी हैं, वहां उसी खेल से संबंधित स्टेडियम बने. (Yogeshwar Dutt on Sports facilities in Haryana)
योगेश्वर दत्त ने बताया कि न केवल पुलिस या खेल विभाग में ही खिलाड़ियों की भर्ती हो बल्कि सभी विभागों में खिलाड़ियों की भर्ती हो. क्योंकि हरियाणा प्रदेश खिलाड़ियों के नाम से जाना जाता है और हरियाणा में अत्यधिक खिलाड़ी हैं. इसलिए सभी खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए प्रत्येक विभाग में खिलाड़ी कोटा होना चाहिए. (Yogeshwar Dutt on sports quota in haryana)
ये भी पढ़ें:हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा: राहुल बोले- दो बड़े मुद्दे, बेरोजगारी और महंगाई