रोहतक: अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक यशपाल मलिक (Yashpal Malik on Jat Aarakshan Sangharsh Samiti) ने जाट कौम के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि छोटूराम, चरण सिंह और देवीलाल के रास्ते पर चलने वाली कौम आज भिंडरावाले की तरह व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 200 से 300 लोग ऐसे हो गए हैं, जो सबके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि जाट कौम में आज चाकू की नोंक पर काम करने वाले और पत्थर मारने वाले लोग पैदा हो गए हैं.
बता दें कि इस कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिन से विरोध चल रहा था. जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान जेल में जाने वाले आंदोलनकारी युवा इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे. हालांकि शुक्रवार रात को दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई थी. लेकिन विरोध के चलते इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व इनेलो नेता अभय चौटाला ने शिरकत नहीं की. जबकि मेघालय के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक स्वास्थ्य खराब होने के चलते नहीं आए.
इसी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यशपाल मलिक ने कहा कि राजनीतिक आदमी सोचता है कि विवाद और बेइज्जती की जगह क्यों जाऊं. कुछ राजनीतिक दल के कार्यकर्ता इसी काम में लगे हुए हैं. हालांकि इस कार्यक्रम में दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के विधायक वीरेंद्र कादियान व एनसीपी की स्टूडेंट विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दूहन भी पहुंची. इसके अलावा जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले युवा भी मौजूद रहे. इन युवाओं को सम्मानित भी किया गया.